जागरूकता ही बचाव है- डॉ. कुलदीप महला

जागरूकता ही बचाव है- डॉ. कुलदीप महला

नेछवा 30 जनवरी (रवि शर्मा) चीन के कोरोना वायरस ने अब भारत मे अपनी दस्तक दे दी है। राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस के संबंध में बचाव,नियंत्रण,जाँच और उपचार सहित आमजन को जागरूक करने के बारे मे आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये है। इसी श्रखला मे राजकीय समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नेछवा के डॉ. कुलदीप महला ने कोरोना वायरस के लक्षण एवं नियंत्रण की जानकारी दी।डॉ. महला ने कहा सर्दी,खासी और जुखाम को हल्के मे नही ले तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जाँच करवाये।वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये डिब्बा बंद प्रदार्थ,जंक फूड,नॉन-वेज से दूर रहे। क्योंकि वाहक जानवरों से मनुष्य में होता है। सार्वजनिक जगह पर रुमाल या कपड़े का उपयोग करे, साबुन से हाथ साफ करे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.शशि कान्त शर्मा, जुगल किशोर खंडेलवाल,राज कुमार,सुभीता चौधरी, राज कुमारी के साथ हॉस्पिटल के अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ