नेछवा में दयानाथ आश्रम के शुभारंभ पर धार्मिक कार्यक्रम,भागवत कथा का समापन, शोभायात्रा निकाली संत गुलाबनाथ महाराज के भजनों पर थिरके श्रद्धालू
नेछवा। कस्बे में संत दयानाथ महाराज के आश्रम के शुभारंभ पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ। महंत योगी पंचमनाथ महाराज के सान्निध्य में आयोजित कथा में कथा वाचक गया पीठाधीश्वर स्वामी वैंकटेशप्रपन्नाचार्य महाराज ने कथा समापन पर कहा कि भागवत कथा श्रवण मात्र से मानसिक ऊर्जा प्राप्त होती है।सत्संग ही कलियुग में भगवत प्राप्ति का साधन है। इस दौरान श्रीकृष्ण रूकमणी की झांकी भी सजाई गई।समापन के बाद शोभायात्रा भी निकाली गई। इस अवसर पर श्रीमद जगद्गुरू रामानुजाचार्य नागोरिया पीठाधीश्वर विष्णूप्रपन्नाचार्य महाराज,पालवास आश्रम के विक्रमनाथ महाराज, सूर्यनाथ महाराज,पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती,शिवमठ गाड़ोदा के महावीरजति महाराज, रामप्रपन्नाचार्य महाराज, मनोहरशरण महाराज,योगी लक्ष्मणनाथ महाराज,योगी विवेकनाथ महाराज,जनार्दनदास महाराज, मुक्तिनाथ महाराज, मोतीनाथ महाराज, कैलाश नाथ महाराज,गुलाब नाथ महाराज,रोशननाथ,निरंजननाथ समेत कई संत महात्मा व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि किशोर पारीक ने किया।
सनातन को मजबूत करने का समय- हवामहल विधायक व हाथोज धाम के महंत बालमुकंदाचार्य महाराज ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी अपने धर्म व संस्कृति का बचाने के लिए एकजुट हों। धर्मविरोधी ताकतों का पूरजोर विरोध कर आने वाले समय में सभी में समभाव रखने वाली सनातन संस्कृति को विश्व में ध्वजवाहक बनाएं। दयानाथ आश्रम में सोमवार को भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैंकड़ों संत व हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। महंत योगी पंचमनाथ महाराज ने सभी संत-महात्माओं का स्वागत किया।


0 टिप्पणियाँ