श्रीमदभागवत कथा के तृतीय दिवस मे भक्ति और आस्था का जन सैलाब देखा गया*

 श्रीमदभागवत कथा के तृतीय दिवस मे भक्ति और आस्था का जन सैलाब देखा गया


नेछवा। नेछवा कस्बे में श्री श्री 1008 दयानाथ जी महाराज आश्रम,करंट बालाजी मन्दिर,नेछवा धाम मे चल रही श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस भागवत कथा वाचक जगदगुरु रामानुजाचार्य गया पीठाघीश्वर स्वामी वैंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज गया जी( बिहार) एवं पुष्कर,अजमेर(राजस्थान) ने व्यासपीठ से राजा परीक्षित और ऋषि शुकदेव भागवत कथा वर्णन से जुड़े प्रसंग सुनाये जिसमें भक्ति और आस्था का जन सैलाब देखा गया।तृतीय दिवस की कथा मे बुधगिरी मढ़ी फतेहपुर से दिनेशगिरि महाराज,प्रभुदास महाराज गाडोदा,गंगाजति महाराज रुल्याना पट्टी,ओमदास महाराज सुतोद ने व्यासपीठ को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सोमवार को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा निकाली गई।कलश यात्रा गांव के ठाकुर जी महाराज बड़ा मंदिर से आश्रम तक श्री श्री 108 महंत योगी पंचमनाथ महाराज,पीठाधीश्वर श्री सागरनाथ आश्रम,बोदलासी के सानिध्य निकाली गई।जहां करीब दर्जनों कन्याएं,महिलाएं,पुरुष व बच्चे धर्मध्वजा लिए शामिल हुए।कलश यात्रा में बैंड बाजे और डीजे के धुन पर भक्तिमय माहौल में लोग थिरकते भी दिखे।प्राण प्रतिष्ठा व भागवत कथा मे ईश्वरदास जी महाराज नेछवा,शान्तिनाथ जी महाराज सनवाली,मोहन नाथ महाराज फतेहपुर,रोशननाथ महाराज फतेहपुर,मोतीनाथ महाराज काछवा,चन्द्रमा नाथ जी महाराज पालवास,रामप्रपन्नाचार्य गनेड़ी,विक्रम नाथ महाराज पालवास,इन्द्रनाथ महाराज रतनगढ से शामिल हुये।भागवत कथा श्रवण करने के लिये कस्बे व दूर दराज से ग्रामीण पहुँच रहे।कार्यक्रम के अनुसार 16 नवंबर को कथा समापन के पश्चात रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा,जिसमें प्रसिद्ध भजन कलाकारों द्वारा भक्ति रस की प्रस्तुति दी जाएगी।17 नवंबर को संत प्रवचन एवं विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है।श्रद्धालुओं और कस्बे के लोग इसे नेछवा धाम की आध्यात्मिक पहचान को नया आयाम देने वाला ऐतिहासिक अवसर बता रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ