म्हारे टूटी झोपडिया,तीन बाण के धारी भजनों पर श्रोता झुमें,गुलाबनाथ महाराज के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

नेछवा।कस्बे में तहसील रोड पर श्री विनायक कॉलोनी में शनिवार शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों व भजन संध्या में लोगों की खासी भीड़ रही।संत गुलाबनाथ महाराज के भजनों ने देर रात तक माहौल भक्तिमय बनाये रखा। म्हारे टूटी झोपडिया, तीन बाण के धारी भजनों ने श्रोताओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। सतगुरू भजन, बालाजी के भजन,भगवान शिव के भजन,माजिसा के भजन,रूणीचा रामदेव के भजन समेत कई भजनों की प्रस्तुतियां दी। बोदलासी आश्रम के संत पंचमनाथ महाराज ने भी कई भजन गाये। इस मौके पर किशनगढ़ की रेनवाल के महंत डॉ जुगलकिशोर शरण महाराज,शिवमठ गाड़ोदा के पीठाधीश्वर महावीरजति महाराज समेत कई संत भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।संतो के आगमन पर कस्बेवासियों ने पुष्पवर्षा कर अगुवानी की। इस मौके पर विनायक ग्रुप ने अतिथियों व संतों का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता भागीरथ गोदारा,लक्ष्मणराम रॉयल,रामचन्द्र बगडिया,खेतालाल शर्मा,जगदीश राम ढिढ़ारिया,श्यामसुंदर सोनी,मोहन सिंह चौहान,कमलेश शर्मा,नंदू सिंह शेखावत,सीताराम जाखड़,विजय कुमार बावरी,बजरंगलाल खीचड़,भागीरथ मंडीवाल समेत कई सरपंच व जनप्रतिनिधि ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन कवि किशोर पारीक ने किया।
जादूई करतब ने जमाया रंग
भजन संध्या से पहले आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जादूगर नरेन्द्र अलबेला,डॉ. रतन भूटिया ने जादू के कई करतब दिखाए। नोटों की बारिश,कबूतर उड़ाना समेत कई करतब बच्चों के लिए कौतूहल रहे। डॉ. तिलोक भारती द्वारा देवताओं की जीवंत झांकियां भी देखते ही बन रही थी। हास्य कलाकार भंवर छेला ने भी लोगों को खुब गुदगुदाया। कमलेश शर्मा और श्याम सोनी ने बताया कि ऐसा भव्य कार्यक्रम काफी वर्षो के बाद नेछ्वा में आयोजित हुआ है,और संत गुलाबनाथ महाराज का प्रथम कार्यक्रम है।इससे पूर्व भव्य आयोजन की चर्चा की जाये तो नेछ्वा के उद्यमी बगड़िया परिवार ने कथावाचिका जया किशोरी द्वारा श्रीमद भागवत कथा व नानी बाई रो की कथा का करवाया था इसके संस्मरण अभी भी ग्रामीणों के मस्तिष्क में अंकित है।
0 टिप्पणियाँ