कोरोना वायरस से हमारी पंचायत नेछवा सतर्क है :जनता कर्फ्यू

कोरोना वायरस से हमारी पंचायत नेछवा सतर्क है :जनता कर्फ्यू


नेछवा रवि शर्मा,WHO द्वारा घोषित महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप भारत मे व्यापत हो गया है और राजस्थान में भी अपने पैर फैला दिये है। भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों से 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू में शामिल होने का आहवान किया है जिसमे सभी देशवासियों का सहयोग आवश्यक है। इसी श्रखला में नेछवा पंचायत में सभी ग्रामवासियो को घर मे रहने के लिये कहा गया,साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठान को बंद रखने को कहा गया।आवश्यक सेवाए जैसे मेडिकल स्टोर,फल सब्जी विक्रेता, अस्पताल खुले रहेगे। इस अवसर पर इस्लामुदिन खोखर जिलाध्यक्ष इंटक नेछवा सीकर,थानाधिकारी पुलिस थाना नेछवा,श्री प्रहलाद राय अग्रवाल,सरपंच प्रतिनिधि नेछवा,हरि चोटिया, मधु चोटिया, विकास खडेलवाल, विक्रम खडेलवाल,राकेश खडेलवाल,मनोज भड़ेच,रमेश खडेलवाल,जगदीश चोटिया नेछवा हलचल से रवि शर्मा ने जनता कर्फ्यू अपील की सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ