सरकारी महाविद्यालय भवन का वर्चुअल लोकार्पण
नेछ्वा। क़स्बे में नवनिर्मित राजकीय कला महाविद्यालय नेछ्वा के भवन का 28 मार्च 2025 को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया ।इस अवसर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य मय स्टॉफ एवं विद्यार्थी लोकार्पण पर उपस्थित रहे।
डोटासरा के सार्थक प्रयासो का ही परिणाम है महाविद्यालय
इंटक कांग्रेस नेछ्वा से ईस्लामुदिन खोखर ने बताया कि नेछ्वा में सरकारी महाविद्यालय के लिये पूर्ववर्ती कॉग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री रहे राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष,लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा से सार्थक प्रयासो से 2022 में महाविद्यालय प्रारम्भ हुआ।जिससे नेछ्वा उपखण्ड के विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा प्राप्त हो सके। इससे पूर्व महाविद्यालय अस्थायी रूप से नेछ्वा की गढ़ वाली स्कूल (भड़ेच स्कूल) के पिछे वाले भाग में संचालित होता था। जिसमे भामाशाहो से सहयोग से भौतिक संसाधन जुटाये गये।लैकिन महाविद्यालय के लोकार्पण के समय भामाशाहो और ग्रामवासियों का नही होना बताया गया।
बाबा नरसिंह दास महाविद्यालय उपखण्ड का पहला निजी महाविद्यालय
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्व.श्री सावर मल मोर ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान रहा है ग्राम भारती विद्यापीठ कोठयारी,बाबा नरसिंह दास महाविद्यालय की स्थापना की गईं।बाबा नरसिंह दास महाविद्यालय की स्थापना 2002 में की गई उस समय केवल एक मात्र निजी महाविद्यालय था जिसमे दूर दराज के विद्यार्थी अध्ययन करने आते।
चार दिवारी और मुख्य सड़क की कमी
राजकीय महाविद्यालय का क्षेत्र काफी फैला हुआ है तथा उसके चारो और चार दिवारी व नेछ्वा से महाविद्यालय तक जाने में पक्की सड़क की कमी मुख्य परेशानी है।अध्ययन करने वाले विद्यार्थी का कहना है की कच्चा रास्ता होने से आने जाने में समस्या होती है।दूसरी ओर बालाजी बस स्टैंड पर निजी और सरकारी बसों का ठहराव नहीं होता है।जिसके कारण जेवली व थाना स्टैण्ड से महाविद्यालय का रास्ता पैदल ही तय करना पड़ता है।
0 टिप्पणियाँ