नेछवा पंचायत समिति मे 18 ग्राम पंचायत के चुनाव कल




पंच सरपंचो के प्रथम चरण के चुनाव कल (17 जनवरी 20 को)

 नेछवा के 18 सरपंचो सहित पंचो के होने है चुनाव।
 नेछवा पंस के लिए 79888 मतदाता करेगे अपने मताधिकार का प्रयोग।नेछवा मे 78 सरपंचो के भाग्य का कल होगा फैसला।
नेछवा पंस मे 188 वार्ड़ पंच भी चुने जाने है । जबकि नेछवा पंस की ग्राम पंचायत गाड़ोदा मे सर्वाधिक 7 तो झाझड़ व सूठोठ मे सबसे कम 2-2 उम्मीदवार है मैदान मे है। नेछवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नेछवा मे सर्वाधिक 6589 मतदाता है तो सबसे कम झाझड़ ग्राम पंचातय मे 3352 मतदाता है।
लक्ष्मनगढ विधानसभा क्षेत्र मे इस बार नेछवा को नई पंचायत समिति बनाई गई है  जिसमें 3 घाणा,तुनवा व झाझड़ नव गठित ग्राम पंचायत है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ