सीकर सभापति जीवण खा ने किया फ़ोल्डर का विमोचन

सीकर नगर सभापति जीवण खा ने किया विकास कार्य फ़ोल्डर का विमोचन
नेछवा  16 जनवरी (रवि शर्मा)  सीकर नगरपरिषद सभापति श्री जीवण खा ने मंगलवार को नेछवा सरपंच उम्मीदवार श्रीमती सुशीला देवी मोर के द्वारा पांच वर्ष मे किये गये विकास कार्यो के फोल्डर का विमोचन किया और साथ अपने व्यक्तव्य मे कहा की वोट की कोई बिरादरी नही होती है अगर होती तो मे जीवण खा सीकर का सभापति नही होता।घोषणा पत्र केवल मिलावटी बातों का गुच्छा है किसी के बहकावे मे नही आये।
 इसलिए सभी युवाओ से अपील की 17 जनवरी को श्रीमती सुशीला देवी मोर के पक्ष मे मतदान करे और जो संक्षम है उसे और सक्षम बनाये।
कई पीढ़ियों से मोर परिवार इस गांव की निस्वार्थ भाव से सेवा  की है और कर रहा है और फिर भी एक आदमी सभी गाव वालो को संतुष्ट कर सके ऐसा संभव ही नही, उसमे कई लोग असंतुष्ट भी हो जाते है। आगे सुनते है सभापति महोदय ने अपने व्यक्तव्य मे क्या कहा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ