कस्बे मे धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
नेछवा। आज़ादी के 79वे स्वतंत्रता दिवस को नेछवा उपखण्ड व कस्बे मे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नेछवा के उपखण्ड कार्यालय के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार,नायब तहसीलदार, सरपंच,थानाधिकारी नेछवा ने विभिन्न कार्यकर्मो मे भाग लिया। नेछवा के राजकीय भडेच,केदार बक्स मोर बालिका,महात्मा गाँधी अग्रेजी माध्यम मे सवतंत्रता दिवस मनाया गया।आरम्भ फाउंडेशन के द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता मे विजेताओं को सरक्षक डॉ.राजेश मूड ने प्रमाण पत्र,मैडल देकर सम्मानित किया।इसके अलावा गाँधी पब्लिक स्कूल,आदर्श कान्वेंट स्कूल,सनराइज पब्लिक स्कूल,लिटिल फ्लावर स्कूल,अरुणोदय पब्लिक स्कूल,ग्राम भारती विद्यापीठ कोठयारी, सरस्वती स्कूल,रघुकुल स्कूल मे उत्साह के साथ सवतंत्रता दिवस मनाया गया।
0 टिप्पणियाँ