नेछवा ग्राम पंचायत से सरिता देवी अग्रवाल की 94 मतो से जीत

नेछवा ग्राम पंचायत से सरिता देवी अग्रवाल की कि 94 मतो से जीत
नेछवा 18 जनवरी(रवि शर्मा)पंचायती राज संस्थाओ चुनाव 2020 के प्रथम चरण मे शुक्रवार को नेछवा पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतो में पंच और सरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
उप निर्वाचन अधिकारी  दिनभर मतदान केन्द्रों का दौरा किया और भयमुक्त होकर शांतिपूर्वक मतदान करने की बात कही।पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं मे ख़ासा उत्साह देखा गया।मतदान केंद्रों पर युवा, बुजुर्ग,और महिलाओं के अलावा दिव्याग की अलग से व्यवस्था की गई ।मतदान धीमी गति से शुरू हुआ लैकिन दिन चढ़ने के साथ साथ मतदान के प्रतिशत में भी वर्द्धि देखी गयी नेछवा पंचायत समिति मे 70.62 मतदान होने के समाचार है। अब बात करते पंचायत चुनाव परिणाम की नेछवा पंचायत समिति की सभी 18 ग्राम पंचायतो का परिणाम आ चुका है जो इस प्रकार है ।सबसे पहले बात करते है 1.घाणा मे राधा रानी सरपंच पद पर विजयी हुई है। 2. तूनवा ग्राम पंचायत से देवीलाल वर्मा सरपंच पद पर विजयी हुए है।3. झाझड़ ग्राम पंचायत हरलाल महला
4. गारोड़ा कमला देवी, 5.मगलूणा से चंदा देवी, 6. तिड़ोकी बड़ी से मदन सिंह,7. रुल्याणा माली से मनोहरी देवी,8. मीरण से रतनी देवी,9. नेछवा से सरिता देवी अग्रवाल सबसे रोचक मुकाबला और बाद 10. गनेड़ी से शम्भू दयाल कुम्हार, 11.सुतोद से रणजीत सिंह गोदारा, 12. कुमास जागीर से नन्द सिंह, 13. सुटोट से विमला देवी, 14. भिलूडा से मंजू देवी,15. घिरणिया बड़ा से सुनिता देवी,16. काछवा से रामवतार शर्मा, 17. रुल्याणा से मोहित पटवारी और 18. ढहर का बास से किरण कवर सरपंच पद पर विजयी हुई सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ