नेछवा में सरपंच और उपसरपंच का भव्य स्वागत

नेछवा नव निर्वाचित सरपंच सरिता देवी अग्रवाल और उपसरपंच अनिल पुजारी का भव्य स्वागत
नेछवा 18 जनवरी(रवि शर्मा) नेछवा ग्राम की नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती सरिता देवी अग्रवाल और उपसरपंच श्री अनिल पुजारी ने गॉव मे स्थित बड़े मन्दिर मे ईश्वर का आशीर्वाद लिया। साथ ही नवगठित नेछवा पंचायत समिति की ग्राम नेछवा मे पहली महिला सरपंच होने का गौरव हासिल किया है।इस अवसर पर वार्ड पंच पद पर निर्वाचित श्री प्रहलाद राय अग्रवाल,
पवन जांगिड़,संजय कुमार,अपासना बानो के साथ अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।निर्वाचित सरपंच और वार्ड पंच का श्री जुगल किशोर मोर, श्याम लाल सोनी, बेगराज मुंडोतिया, श्रवण कुमार मुंडोतिया ने पुष्प माला से स्वागत किया। सरपंच विजय यात्रा का गाव मे जगह जगह स्वागत किया गया।साथ ही डीजे पर नाचते गाते समर्थक मुख्य बाजार से प्रारम्भ हुई। उपसरपंच श्री अनिल कुमार पुजारी का गाव वालो ने ऊट पर बैठा कर अपना स्नेह दिखाया और स्वागत किया।साम्प्रदायिक सदभावना का संदेश इशलामुददिन खोखर ने दिया उन्होंने सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और नव निर्वाचित सरपंच और उपसरपंच को शुभकामनाएं दी।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ