महाविद्यालय मे मनाया 71वाँ गणतंत्र दिवस
नेछवा (रवि शर्मा), स्थानीय बाबा नरसिंह दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे देश के संविधान को आत्मसात करने वाले दिवस के ऐतिहासिक एवं गौरवमय 71वर्ष होने पर गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व काबिना मंत्री युनुस खान एवं दैनिक आस पास के मुख्य संपादक पशुपति शर्मा मंचस्थ थे। संगीत निर्देशक सुश्री अम्बिका पारीक के निर्देशन मे छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओत प्रोत गीत,नृत्य व भाषण प्रस्तुत किये। मेरा रंग दे बसंती चोला, जय जय राजस्थान,सत्यमेव जयते,हर कदम अपना करेंगे जैसे गीतों एवं नृत्यों की प्रस्तुति ने सुधि दर्शको को रोमांचित कर दिया व पूर्व काबिना मंत्री युनुस खान ने कहा कि भारत केवल एक देश नही है यह वह स्वपन का नाम है जिसे करोड़ो देशवासी एक साथ देखते है।ये उम्मीद की एक अनवरत धारा है,जो पीढ़ी
-दर -पीढ़ी हमारी रगो मे बहती आयी है।इस अवसर पर पूर्व काबिना मंत्री ने मातृ संस्था ग्राम भारती विद्यापीठ के संस्मरणों को भी याद किया।पत्रकार पशुपति शर्मा ने गणतंत्र दिवस की अखंडता एवं सम्प्रभुता पर बल दिया संस्था के सचिव कांता प्रसाद मोर ने अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर सत्र प्रर्यन्त उल्लेखनीय उपलिब्ध प्राप्त छात्रों को पुरुस्कृत किया गया।प्राचार्या डॉ. मालती शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्वसरपंच कमल मोर,लक्ष्मणराय रॉयल,फूलचन्द मोर,भोपाल सिहं शेखावत सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सुश्री सुमन खरीकएवं गुलाब रब्बानी भाटी ने किया।
नेछवा (रवि शर्मा), स्थानीय बाबा नरसिंह दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे देश के संविधान को आत्मसात करने वाले दिवस के ऐतिहासिक एवं गौरवमय 71वर्ष होने पर गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व काबिना मंत्री युनुस खान एवं दैनिक आस पास के मुख्य संपादक पशुपति शर्मा मंचस्थ थे। संगीत निर्देशक सुश्री अम्बिका पारीक के निर्देशन मे छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओत प्रोत गीत,नृत्य व भाषण प्रस्तुत किये। मेरा रंग दे बसंती चोला, जय जय राजस्थान,सत्यमेव जयते,हर कदम अपना करेंगे जैसे गीतों एवं नृत्यों की प्रस्तुति ने सुधि दर्शको को रोमांचित कर दिया व पूर्व काबिना मंत्री युनुस खान ने कहा कि भारत केवल एक देश नही है यह वह स्वपन का नाम है जिसे करोड़ो देशवासी एक साथ देखते है।ये उम्मीद की एक अनवरत धारा है,जो पीढ़ी
-दर -पीढ़ी हमारी रगो मे बहती आयी है।इस अवसर पर पूर्व काबिना मंत्री ने मातृ संस्था ग्राम भारती विद्यापीठ के संस्मरणों को भी याद किया।पत्रकार पशुपति शर्मा ने गणतंत्र दिवस की अखंडता एवं सम्प्रभुता पर बल दिया संस्था के सचिव कांता प्रसाद मोर ने अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर सत्र प्रर्यन्त उल्लेखनीय उपलिब्ध प्राप्त छात्रों को पुरुस्कृत किया गया।प्राचार्या डॉ. मालती शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्वसरपंच कमल मोर,लक्ष्मणराय रॉयल,फूलचन्द मोर,भोपाल सिहं शेखावत सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सुश्री सुमन खरीकएवं गुलाब रब्बानी भाटी ने किया।
0 टिप्पणियाँ