शिक्षक महण को श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग
गुरु की याद में बनाया जाएगा ट्रस्ट
नवलगढ़ 5 जनवरीबुधवार शाम को नगर पालिका गार्डन में शिक्षक रणधीर महण को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्वर्गीय शिक्षक रणधीर महण को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इस श्रदांजलि सभा में मौलाना अब्दुल वाहिद खत्री ने महण के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके किए गए कार्यो को याद किया वहीं भाजपा नेता ओमेंद्र चारण जो गुरुजी के करीब मित्र रहें है के बारे में बतातें भावुक हो गए वहीं पबाना स्कूल की प्राचार्या चित्रा ने भी कहा की मुझे लगा की मात्र परिजनों के साथ साथ विद्यालय परिवार ही दुखी हैं मगर इस श्रदांजलि सभा को देखकर लगता हैं की स्वर्गीय महण लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं वहीं परिवहन विभाग के असिस्टेंट अकाउंटेंट गिरीश कुमावत ने कहा की स्वर्गीय महण मेरे अजीज मित्र थे इसलिए उसकी याद में एक ट्रस्ट बनाकर हर वर्ष यादगार आयोजन हो जिससे की हमें कभी उनकी कमी महसूस नहीं हो साथ नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने स्वर्गीय महण के परिजनों के साथ हर समय तैयार रहने व उनकी याद को कायम रखने के लिए हर वर्ष उनकी पुण्य तिथि पर सामाजिक सरोकार के आयोजन का भरोसा दिलाया इस श्रदांजलि सभा में गुलाब नबी आजाद तुगनलाल गुर्जर सीताराम उर्फ फार्म पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी हरिराम महण निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष नरोत्तम कालेर एडवोकेट अश्विनी महर्षी फूल चन्द मिल राजू मीणा सहदेव चारण रमेश सैनी इंद्रलाल सुंडा भानजी नाई अशोक मीणा नगर पालिका के सहायक अभियंता रणजीत गोदारा कैलाश जांगिड़ सुरेंद्र दूधवाल पार्षद हितेश थोरी पूर्व पार्षद विष्नु कुमावत योगेंद्र मिश्रा ईश्वलाल पारीक मनीष पोदार नीरज झुंझुनूंवाला नारदु माठ राजकुमार महण धर्मेन्द्र कुलहरी लियाकत अली उमर लंगा रामोतार ठेकेदार तेजपाल गुजराती सुनील पुनिया महावीर दूधवाल एबीईओ जयसिंह कुलहरी रजत चौधरी रामकुमार सुंडा विमल ढाका महेश रणवा जगदीश प्रसाद कड़वासरा मनोज रणवा इरफान भाटी सहित अनेक लोग मौजूद रहे वहीं स्वर्गीय महण के परिजनों के साथ उनका पुत्र तोयस भी मौजूद रहा कार्यक्रम का संचालन उमेद महला ने किया सभी का आभार विजेंद्र धाबाई ने जताया।
गुरु की याद में बनाया जाएगा ट्रस्ट
नवलगढ़ 5 जनवरीबुधवार शाम को नगर पालिका गार्डन में शिक्षक रणधीर महण को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्वर्गीय शिक्षक रणधीर महण को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इस श्रदांजलि सभा में मौलाना अब्दुल वाहिद खत्री ने महण के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके किए गए कार्यो को याद किया वहीं भाजपा नेता ओमेंद्र चारण जो गुरुजी के करीब मित्र रहें है के बारे में बतातें भावुक हो गए वहीं पबाना स्कूल की प्राचार्या चित्रा ने भी कहा की मुझे लगा की मात्र परिजनों के साथ साथ विद्यालय परिवार ही दुखी हैं मगर इस श्रदांजलि सभा को देखकर लगता हैं की स्वर्गीय महण लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं वहीं परिवहन विभाग के असिस्टेंट अकाउंटेंट गिरीश कुमावत ने कहा की स्वर्गीय महण मेरे अजीज मित्र थे इसलिए उसकी याद में एक ट्रस्ट बनाकर हर वर्ष यादगार आयोजन हो जिससे की हमें कभी उनकी कमी महसूस नहीं हो साथ नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने स्वर्गीय महण के परिजनों के साथ हर समय तैयार रहने व उनकी याद को कायम रखने के लिए हर वर्ष उनकी पुण्य तिथि पर सामाजिक सरोकार के आयोजन का भरोसा दिलाया इस श्रदांजलि सभा में गुलाब नबी आजाद तुगनलाल गुर्जर सीताराम उर्फ फार्म पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी हरिराम महण निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष नरोत्तम कालेर एडवोकेट अश्विनी महर्षी फूल चन्द मिल राजू मीणा सहदेव चारण रमेश सैनी इंद्रलाल सुंडा भानजी नाई अशोक मीणा नगर पालिका के सहायक अभियंता रणजीत गोदारा कैलाश जांगिड़ सुरेंद्र दूधवाल पार्षद हितेश थोरी पूर्व पार्षद विष्नु कुमावत योगेंद्र मिश्रा ईश्वलाल पारीक मनीष पोदार नीरज झुंझुनूंवाला नारदु माठ राजकुमार महण धर्मेन्द्र कुलहरी लियाकत अली उमर लंगा रामोतार ठेकेदार तेजपाल गुजराती सुनील पुनिया महावीर दूधवाल एबीईओ जयसिंह कुलहरी रजत चौधरी रामकुमार सुंडा विमल ढाका महेश रणवा जगदीश प्रसाद कड़वासरा मनोज रणवा इरफान भाटी सहित अनेक लोग मौजूद रहे वहीं स्वर्गीय महण के परिजनों के साथ उनका पुत्र तोयस भी मौजूद रहा कार्यक्रम का संचालन उमेद महला ने किया सभी का आभार विजेंद्र धाबाई ने जताया।
0 टिप्पणियाँ