पढ़ने और ज्ञानार्जन की कोई उम्र नहीं :- उच्च शिक्षा मंत्री श्री भाटी।

पढ़ने और ज्ञानार्जन की कोई उम्र नहीं :- उच्च शिक्षा मंत्री श्री भाटी।

फतेहपुर। 6 फरवरी 2020 शेखावाटी वीर प्रसुता भूमि है इस धरा के लाल हर क्षेत्र में राजस्थान को गोरवान्वित कर रहे हैं।
शिक्षा और संस्कार की इस भूमी पर मैं आप सभी से आह्वान करता हूं की गुणवत्ता के साथ निरंतर सीखें क्योंकि ज्ञानार्जन की कोई सीमा या उम्र नहीं होती है। ये विचार प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने विनायक शिक्षण समूह के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
संस्था के मनोज कुमार शर्मा के अनुसार विनायक शिक्षण समूह का वार्षिकोत्सव उमंग 2020 आज समारोह पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम में अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक हाकम अली ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त डीआईजी सी बी शर्मा, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष हरिराम रणवां, पूर्व पालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिण्डा, एसडीएम, तहसीलदार एवं शहर कोतवाल उपस्थित थे।
दीपप्रज्जवलन के पश्चात संस्था के चेयरमैन महेश शर्मा ने स्वागत उद्बोधन द्वारा अतिथी सत्कार किया एवं आभार प्रकट किया तत्पश्चात संस्था के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिनपर उपस्थित दर्शक दीर्घा में उल्लास नजर आया,हास्य एवं टीवी कलाकार कल्लू कबाड़ी की प्रस्तुति ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।कार्यक्रम में वर्षभर की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में संस्था उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष सुमित्रा शर्मा, निदेशक अनिल शर्मा प्राचार्या डॉ. मधु शर्मा सहित संस्थान के स्टाफ सदस्य विद्यार्थी एवं फतेहपुर के गणमान्यजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मधु शर्मा,सोनू शर्मा और मधु भार्गव ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ