सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान निकाली जागरुकता रैली

 सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान निकाली जागरुकता रैली


नेछवा 7 जनवरी (रवि शर्मा)31वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नेछवा अंचल में रैली का आयोजन किया गया ।रैली पुलिस थाना नेछवा से थानाअधिकारी श्री रामावतार सैनी के द्वारा प्रारम्भ की गई जो नेछवा के मुख्य स्थानों से थाना स्टैंड,लोसल बस स्टैंड मुख्य बाजार,बालाजी स्टैंड से पुनः थाना स्टैंड पर पहुंची। रैली में आदर्श कान्वेंट स्कूल राजकीय केदार बक्स मोर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,रवि कान्वेंट स्कूल, सनराइज इंटरनेशनल स्कूल नेछवा के विद्यार्थियों ने भाग लिया।विद्यालय तथा महाविद्यालय के स्टाफ ने यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग दिया साथ में पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल राजेंद्र कॉन्स्टेबल राकेश कुमार,ताराचंद कुमार ,कुलदीप, सुभाष,ओम प्रकाश,श्रवण कुमार ने रैली को संचालित किया।रैली में बच्चों ने सुरक्षा नियमों का और स्लोगन के माध्यम से जागरूकता का प्रसार किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ