सनराइज स्कूल नेछवा हमेशा से ही शिक्षा में नवाचार का पर्याय रही है।

सनराइज स्कूल नेछवा हमेशा से ही शिक्षा में नवाचार का पर्याय रही है



नेछवा 27 फरवरी रवि शर्मा नेछवा अंचल के सनराइज स्कूल नेछवा में आज शिक्षण अधिगम में एक नवाचार करते हुए संस्था प्रांगण में शैक्षिक कार्निवाल का आयोजन किया। इस कार्निवाल में बच्चों के द्वारा सभी विषयों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों ने मॉडल, चार्ट, पोस्टर इत्यादि के द्वारा उपस्थित अभिभावकों और आगंतुकों के सामने बहुत ही अच्छे तरीके से व्याख्या करके अपने ज्ञान और संचार कला से सबका मन मोह लिया। नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा किये गये इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर सबने बच्चों की हौसला अफजाई की और इसको सीखने सिखाने की प्रक्रिया में एक नई पहल बताते हुए सभी अध्यापकों के नवाचार और मेहनत की प्रशंसा की।
बच्चों ने अभिनय, ड्रामा, कहानी, कविता, गाने के माध्यम से पाठ्यक्रम से सम्बंधित सभी विषयों को प्रदर्शित किया। बच्चों के द्वारा स्टेज पर किये गए प्रदर्शन को देखने के बाद सभी ने इन बच्चों के आत्मविश्वास, बोलने की कला, अंग्रेजी भाषा पर पकड़, संचार कला और हाव भाव को देखकर दांतो तले उंगली दबा ली।इस अवसर पर संस्था के प्रबंध समिति के सदस्य ने सभी आगंतुक का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ