वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में थिरके कदम

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में थिरके कदम


नेछवा 1 मार्च रवि शर्मा काछवा विद्या भारती सी.सै. स्कूल काछवा में विदाई समारोह का आयोजन हुआ मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मालचंद भास्कर, शिक्षाविद अर्जुन खिचङ, स्कूल शिक्षा परिवार जिलाध्यक्ष सुरेश चौधरी, शिक्षाविद् लक्ष्मण राॅयल, कस्टम अधिकारी रघुनाथ सिंह भास्कर, समाजसेवी गंगाराम महला, बबलू खिचङ, सुशील लूण, भानाराम बांगङवा, सुरेश बगङिया,मुरारी शर्मा मंचासीन होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे अध्यक्षता संत शिरोमणि पंचमनाथ महाराज ने की टॉपर्स, कक्षा 12 के विद्यार्थियों को सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच जादूगर नरेन्द्र अलबेला ने करतब दिखाये प्रधानाचार्य भागीरथ बगङिया ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया संस्था निदेशक श्रवण जाखङ ने सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि किशोर पारीक व कुल्डाराम मीणा प्रवक्ता गणेश काॅलेज गनेङी ने किया 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ