शहीद रतन लाल को दी भावभीनी श्रद्धांजली

      शहीद रतन लाल को दी भावभीनी श्रद्धांजली

चूरू, 03 मार्च अरुण कुमार शर्मा लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट चुरू (जनता गैराज, लोहिया कॉलेज के पास )के  तत्वाधान में  दिल्ली में सीएए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पथराव आगजनी और हिंसा में शहीद हुए पुलिस हेड कांस्टेबल रतन लाल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई 2 मिनट का मौन धारण किया गया मोमबत्ती जलाकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए रतनलाल जी अमर रहे देश का लाल कैसा हो रतनलाल जैसा हो भारत माता की जय  वन्दे मातरम के नारे लगाए गए इस दौरान तहसील प्रभारी कन्हैया लाल, मंत्री महावीर जी जांगिड़ ,सचिव रामचंद्र जी  मिडिया प्रभारी अरुण शर्मा,देवानन्द सैनी, प्रेमराज सैनी हुल्लास प्रजापत,संजय सैन, विजय शर्मा,बाबू शर्मा, सुनील कुमार, जंगशेर खां, राकेश महला, रोहिताश मुहाल रामचंद्र शर्मा खुर्शीद खां आदि मौजूद थे तथा महावीर प्रसाद जी जांगिड़ एवं रामचंद्र जी सैनी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ