नेछवा थानाधिकारी ने बांटी भोजन सामग्री

    नेछवा थानाधिकारी ने बांटी भोजन सामग्री


 नेछवा 26 मार्च रवि शर्मा नेछवा थाना अधिकारी श्री राम अवतार ने घर-घर जाकर निर्धन गरीब,असहाय जिनका कोई आय का स्रोत नहीं है राशन सामग्री वितरित की ओर साथ में निशुल्क मास्क भी वितरण किया। इस अवसर पर इस्लामुद्दीन खोकर जिला अध्यक्ष इंटक काग्रेस, सीकर और मुस्कान टेंट हाउस से अजीज खान भी उपस्थित रहे। मास्क वितरण सामग्री के साथ-साथ कोरोना महामारी के बचाव के लिए उपाय भी बताएं तथा घर पर ही रहने का आग्रह किया।थानाधिकारी ने कहा पुलिस प्रशासन आपके हित के लिए ही आपको घर में रहने के लिये पाबंद करता है। इसलिए सरकार के निर्देशों की पालना करें और सभी आश्रित परिवारों ने पुलिस प्रशासन व भामाशाह का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ