नेछवा में सारडा धर्मशाला में आइसोलेशन सेंटर स्थापित

नेछवा में सारडा धर्मशाला में आइसोलेशन सेंटर स्थापित


 नेछवा  27 मार्च रवि शर्मा नेछवा में कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न स्थिति की रोकथाम व बचाव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,नेछवा के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी,नेछवा डॉ.कुलदीप महला के नेतृत्व में नेछवा में स्थित सारडा धर्मशाला को आइसोलेशन सेंटर के रूप में स्थापित किया गया जिसमें चिकित्सा अधिकारी व  स्टाफ द्वारा सेवा दी जाएगी। डॉ.महला ने बताया कि नेछवा सामुदायिक केंद्र हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है लेकिन इसमें सभी ग्रामवासियों का सहयोग चाहिए और वह घर पर ही रह कर अपना सहयोग दे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार जगदीश प्रसाद देवल,सरपंच प्रतिनिधि प्रहलादराय अग्रवाल, अधिकारी कानूनगो रफीक अहमद, भूतपूर्व सरपंच जुगल किशोर मोर, महेश मोर, नेमीचंद कुमावत और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपसरपंच अनिल पुजारी ने नेछवा चिकित्सको और पैरामेडिकल स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें कोरोना योद्धा की संज्ञा दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ