सेनिटाईजर छिड़काव कल नेछवा मे
नेछवा 28 मार्च रवि शर्मा ग्रामीण विकास समिति,नेछवा के अध्यक्ष श्री कमल किशोर मोर ने बताया कोरोना महामारी के चलते पहले भोजन सामग्री किट, निःशुल्क मॉस्क वितरण और स्वास्थ्यवर्धक ओषधीय काढ़ा पिलाया गया उसी प्रकार कल रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नेछवा से गांव की मुख्य गलियो और बाज़ार में सेनिटाईजर छिड़काव करवाया जायेगा।सेनिटाईजर छिड़काव चिकित्सक अधिकारी प्रभारी, नेछवा,डॉ. कुलदीप महला के नेतृत्व में किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ