नेछवा में किया गया सैनिटाइजर छिड़काव

नेछवा में किया गया सैनिटाइजर छिड़काव

नेछवा 29 मार्च रवि शर्मा नेछवा की महिला सरपंच श्रीमती सरिता देवी अग्रवाल के नेतृत्व में सरपंच प्रतिनिधि व वार्ड पंच श्री प्रह्लाद राय अग्रवाल के द्वारा आज नेछवा में सैनिटाइजर छिड़काव करवाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ राजकीय सामुदायिक केंद्र नेछवा से प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य बाजार व गलियों को शामिल किया गया। इसके अलावा कोरोना वायरस की योद्धा से तरह मुकाबला करने वाले पुलिसकर्मी की  पुलिस थाना चौकी को भी सैनिटाइज किया गया।ग्राम वासियों के द्वारा गांव में छिड़काव करने की लंबे समय से मांग की जा रही थी। इस अवसर पर उपसरपंच अनिल कुमार पुजारी,भूतपूर्व सरपंच श्री जुगल किशोर मोर, वार्ड पंच पवन कुमार जांगिड़ और नेछवा हलचल से रवि शर्मा उपस्थित रहे।इसके अलावा ग्रामीणों को निःशुल्क मॉस्क वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ