राशन डीलर,किराणा व्यापारी और सब्जी विक्रेताओं का औचक निरीक्षण
नेछवा 31 मार्च रवि शर्मा कोरोना महामारी के चलते आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए नेछवा उपतहसीलदार श्री जगदीश प्रसाद देवल,ऑफिस कानूनगो रफीक अहमद तथा हल्का पटवारी नेछवा श्री सुखबीर चारण के साथ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
केंद्र व राज्य सरकार की योजना के अनुसार निःशुल्क गेहूं वितरण डीलरों का औचक निरीक्षण किया जिसमें सर्वप्रथम श्यामसुंदर सोनी पुत्र श्री बेनी प्रसाद सोनी के रिकॉर्ड की जांच की गई तथा वितरण सदस्यों की संख्या की जांच की गई उसके उपरांत श्री नंदलाल बगड़िया राशन डीलर पर लंबी कतार देखी गई और अब तक 90 व्यक्तियों को राशन वितरण की जाने की सूचना मिली। राशन वितरण डीलर श्री ताराचंद शर्मा की राशन की दुकान औचक निरीक्षण के दौरान बंद मिली। साथ में सब्जी विक्रेताओं और किराणा व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई कि उचित मूल्य से अधिक मूल्य ग्राहकों से वसूल नहीं करें अन्यथा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ