नेछवा रवि शर्मा कोरोना महामारी के चलते नेछवा मे श्री राम नवमी का पावन पर्व सादगी पूर्ण रूप से मनाया गया ।राज्य व केंद्र सरकार के नियमों की अनुपालना में श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की गई तथा अनुरोध किया गया कि घर पर ही रह कर भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया जाये गोधूलि बेला में नेछवा की सभी घरों की छतों पर एवं घर के आगे दीपक जलाकर रामनवमी मनाई गई। प्रार्थना की गई कि देश इस महामारी के संकट से बाहर आए तथा संपूर्ण देश में भाईचारा बना रहे। जिस प्रकार से प्रदेश में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ रही है उस परिस्थिति में सभी प्रदेश और ग्रामवासियों से अपील की जाती है घर पर ही रहे।
0 टिप्पणियाँ