थानाधिकारी,समाचार पत्र वितरक,पत्रकार और मीडिया कर्मी का किया सम्मान

थानाधिकारी,समाचार पत्र वितरक,पत्रकार और मीडिया कर्मी का किया सम्मान

नेछवा 10 अप्रैल रवि शर्मा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बचाव के लिये देश भर में लॉक डाउन की पालना कराने हेतु पुलिसकर्मी दिन-रात कार्य कर रहे है। इसी क्रम में आज वार्ड नंबर 2 में वार्ड वासियों द्वारा  थानाधिकारी श्री रामवतार का पुष्प वर्षा,श्रीफल तथा शाल ओढ़ाकर सम्मान किया साथ में समाचार पत्र वितरक श्री विश्व बंधु शर्मा और पंकज शर्मा का सम्मान किया गया जो कि लॉक डाउन के चलते पाठको तक सही व सटीक खबरें अखबार के माध्यम से घर-घर पहुंचाने का कार्य करते हैं। ग्रामीण हलचल को अपनी कलम के माध्यम से खबरों का रुप देने वाले पत्रकार श्री कमलेश शर्मा का भी वार्ड वासियों द्वारा सम्मानित किया गया  श्री शर्मा ने कहा पत्रकारिता  कांटो भरा ताज है। मीडियाकर्मी नेछवा हलचल से रवि शर्मा का भी सम्मान किया गया जो समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों की हलचलों से अवगत कराते रहते है।स्वागतकर्ता में श्री राजकुमार जोशी,विष्णु जोशी,राज कुमार मिश्रा,श्याम सुंदर सोनी, मंडल अध्यक्ष भाजपा नेछवा,वार्ड पंच पवन कुमार जांगिड़,खुब चंद टेलर, राज कुमार सोनी, सुरेन्द्र सारडा, कन्हैया पारासर, बजरंग सोनी,मुकेश स्वामी उपस्थित रहे। थानाधिकारी ने कहा कि सभी ग्राम वासियों को लॉक डाउन पालना करनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ