अस्थायी गोशाला बनाकर गौवश की सेवा की भावना

अस्थायी गोशाला बनाकर गौवश की सेवा की भावना


नेछवा  वर्तमान परिस्थितियों को देखकर हर व्यक्ति अपने सामर्थ्य के अनुसार कुछ ना कुछ नही कर रहा हो। ऐसी ही सेवा की झलक नेछवा में मालियों की ढाणी के रास्ते पर व.अ.ओम प्रकाश रैगर के द्वार के सामने तथा स्व.नरसी राम रैगर के बाड़े के सामने अस्थायी गोशाला में  देखने को मिल रही है। गौसेवा का कार्य विगत 20 दिनों से चल रहा है
इस पुनित कार्य मे लीलाराम,किशन, गणपत,सोहन,जगदीश,दानाराम,राजू,मघाराम,प्रेमाराम रैगर, राधेश्याम जी केजडीवाल,मोटाराम और खीवाराम समाजसेवियो तथा भामाशाह सहयोग दे रहे है। इन लोगों ने कहा की गाँव के अन्य लोगो का सहयोग मिले तो इसे स्थायी रुप दिया जा सकता है।तथा सभी समाजसेवियों, भामाशाहों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से एक सार्वजनिक गोशाला बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर नेछवा हलचल से रवि शर्मा,हजारी मल तथा अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ