23 प्रवासी मजदूरों को भेजा घर,सरकार का किया शुक्रिया अदा।

23 प्रवासी मजदूरों को भेजा घर,सरकार का किया शुक्रिया अदा।

नेछवा काछवा  लॉकडावन के कारण मध्यप्रदेश के 23 मजदूर परिवार सहित तूनवा, नेछवा ग्राम पंचायत में  फंस गए, जिनको पिछले पाँच दिनों से रा.उ.प्रा.विद्यालय तूनवा में आइसोलेट किया हुआ था।तथा छः कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया था।बुधवार शाम लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा के आदेशों की पालना करते हुए तूनवा सरपंच देवीलाल वर्मा ने सरकार द्वारा निर्धारित रोडवेज बस के माध्यम से तूनवा से 19व नेछवा के 4 कुल 23 मजदूरों को बुधवार रात में ही  मध्यप्रदेश के लिए रवाना करवा दिया ।सरपंच ने बताया कि सोशलडिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बस में केवल 23 लोगो को ही बिठाया गया तथा फर्स्ट एड किट भी उपलब्ध करवाया गया।मजदूरों ने सरकार के इस निर्णय का हाथ जोड़कर स्वागत किया व खुशी जाहिर की।इस दौरान शिक्षक प्रताप सिंह, आशाराम, बोदूराम सियाक भी मौजूद रहे।
    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ