कोरोना संकट में घिरनियां छोटा के सरकारी शिक्षकों ने को राशन किट वितरित किए
सीकर जिले के ग्राम घिरनियां छोटा के 2 सरकारी शिक्षकों ने शिक्षक संघ ब्लॉक लक्ष्मणगढ़ के आवाहन पर ग्राम के जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किए, अध्यापक जगदीश सेन ने बताया कि कोरोना महामारी के संकट के इस दौर में जरूरतमंद परिवारों की सहायता कर रहे हैं जिससे ग्राम के लोग व शिक्षक समुदाय प्रेरित हो सकें, तथा महेश निठारवाल ने अपनी पुत्री के प्रथम जन्मदिवस पर जरूरतमंदों को खाद्यान्न के किट वितरित किए, महेश निठारवाल ग्राम में लोगों को सोशल एवं
महामारी के बचाव के उपायों से अवगत करवा रहे हैं , गुरुवार को ग्राम के सबसे वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध कजोड़ मल शर्मा के निधन पर अंतिम संस्कार में इनकी प्रेरणा से सोशियल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना की गई
0 टिप्पणियाँ