सेवादल द्वारा चलाये गये स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में दुसरे दिन भी हुआ रक्तदान

सेवादल द्वारा चलाये गये स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में दुसरे दिन भी हुआ रक्तदान

सीकर, 28 अप्रैल कोरोना वैश्विक महामारी में जिले के होस्पिटलों में खुन की बङी कमी को देखते हुए कांग्रेस सेवादल द्वारा चलाया गये रक्तदान महादान जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर में आज दुसरे दिन भी हुआ रक्तदान। 
कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटङ ने बताया की रक्तदान महादान जागरूकता अभियान कार्यक्रम शिविर में आज दुसरे दिन भी कोराना योद्धाओं ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में सरकारी आदेशों की पूर्णतया पालना की गई। इसी अनुसार रक्तदान शिविर प्रतिदिन 5 व्यक्तियों द्वारा आगामी दिनों में निरंतर जारी रहेगा। रक्तदान करने वाले कोरोना योद्धा वीरेन्द्र शर्मा,छोटुराम डोटासरा उर्फ जीतु,पूर्व सरपंच कुलदीप बाटङ,पंचायत समिति सदस्य कैलाश शर्मा,राजेश बाटङ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ