नेछवा में गुजरात(सूरत )से आए 41लोगो की हुई स्क्रीनिंग।
काछवा। अमर सिंह तूनवा,देश मे चल रही कोरोना महामारी के चलते देशभर में जारी लॉकडावन को लेकर राज्य सरकार द्वारा राजस्थान वापसी के दिशानिर्देश जारी करने बाद आवागमन में तेजी आई है।रविवार को गुजरात के सूरत से तूनवा, घिरनिया बड़ा,लक्ष्मणगढ़, मौलासर,के 41 लोग अपने निजी खर्चे पर बस किराए लेकर अपने गांव पहुंचने से पूर्व,नेछवा थाने पहुँचकर सूचना दी जिस पर थानाधिकारी रामावतार ने तूनवा के लोग अधिक होने पर स्थानीय एएनएम को सूचना दी तदुपरांत तूनवा एएनएम सुनीता देवी व सरपंच देवीलाल मोके पर पहुंचे तथा सभी लोगो की स्क्रीनिंग करवाई तथा सभी के सामान्य होने पर नोटिस जारी कर 14 दिन के लिए होम आइसोलेट रहने की हिदायत दी।यात्री मधुसुदन ने बताया कि राजस्थान सीमा पर भी चेकपोस्ट पर उनकी जांच कर हाथों पर मोहर का ठप्पा लगाया गया था ।अशोक कुमार ने बताया कि मजबूरी में बस किराया चार गुना अधिक देना पड़ा ।प्रति व्यक्ति तीन हजार रुपये देने पड़े ,जबकि वास्तविक एक तरफा किराया मात्र छः सौ रुपये है।हैरत की बात तो ये है कि मजदूर अपने खून पसीने की गाडी कमाई मजबूरन देने को मजबूर हैं ,तो सरकार के प्रयास माकूल नजर नहीं आ रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ