गनेड़ी-सालासर चैक पोस्ट पर स्क्रीनिग,
गनेड़ी 7 मई।सीकर जिलें मे अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले व्यक्तियो की स्क्रीनिग,मेडिकल जॉच जिले मे प्रवेश करने पर अन्तर जिला चैक पोस्टो पर उपखण्ड अधिकारियो द्वारा चौबिसो घण्टे निगरानी रखी जा रही है।लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड क्षेत्र मे गनेड़ी सालासर रोड पर स्थित चैक पोस्ट पर बड़ी स्तर्कता के साथ कार्य किया जा रहा है।जिसमे आने जाने वाले सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिग और मेडिकल जॉच के साथ गुजारा जाता है। चैक पोस्ट प्रभारी PEEO,GSSS,गनेड़ी कुलदीप सिंह,चिकित्सा प्रभारी टीम गनेड़ी डाँ. संजय कुमार,लक्ष्मीकान्त शर्मा,राजस्व टीम प्रभारी ऑफिस कानूनगो रफीक अहमद,उर्मिला कुमारी शर्मा पटवारी गनेडी, अब्दुल मरीद,श्याम सुंदर,मनोहर सिंह,अध्यापक गण,नेछवा थानाधिकारी रामावतार,ओम प्रकाश उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ