काछवा का लाडला कोविड-19 में दिल्ली एम्स में निभा रहा फर्ज

काछवा का लाडला कोविड-19 में दिल्ली एम्स में निभा रहा फर्ज


काछवा। अमर सिंह तूनवा, कोविड -19 रूपी वैश्विक महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर काछवा का लाडला डॉ. बलबीर बांगड़वा दिल्ली के एम्स अस्पताल के कोविड-19 के लिए अधिकृत ट्रोमा सेंटर में बतौर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाए  दे रहे हैं।जहां गंभीर मरीजो रखा जाता है, सात दिन ड्यूटी के बाद सात दिनों के लिए अस्पताल में ही क्वांरटाएन होना रहता है, जिससे संक्रमण की सम्भावना न हो ।डॉ. बांगड़वा के बड़े भाई जगदीश प्रसाद ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों से तो दिल्ली स्थित अपने घर पर भी नहीं नही आ रहे हैं।रहना,खाना भी अस्पताल में ही ले रहे हैं ,बच्चों से भी फोन पर ही बातचीत होती है।डॉ. बांगड़वा पिछले 15 वर्षों से चिकित्सा विभाग में सेवारत है।डॉ. बांगड़वा का परिवार पिछले कई वर्षों से देश सेवा में जुटा हुआ है।चार सदस्य सेना में सेवा दे चुके, एक भाई सेना में लखनऊ में सेवारत है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ