कुमास जागीर का बेटा झांसी (उत्तरप्रदेश)में कर रहा है जनसेवा

कुमास जागीर का बेटा झांसी (उत्तरप्रदेश)में कर रहा है जनसेवा 

काछवा। कोरोना को हराने के  संकल्प के साथ समीप के ग्राम कुमास जागीर का बेटा सुमित कुमावत उत्तरप्रदेश के झांसी जिले के बामोर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर एक साल से सेवा दे रहा है।सुमित 25 मार्च से अब तक लगातार कोरोना महामारी के चलते आने -जाने वाले प्रवासी लोगो की स्क्रीनिंग जांच का काम कर रहा है,अपनी ड्यूटी के बाद सीएचसी में बने क्वार्टर में अकेले ही रहते है तथा खाना भी स्वंम ही बनाकर खाते है।माता पिता गांव में ही रहते परिवारजन चिंतित न हो इसलिए वीडियो कॉल पर बात करते हैं।सुमित कुमार ने बताया कि पटना एम्स के लिए भी सलेक्शन हो गया था लेकिन कोरोना की वजह से पोस्टिंग नही मिल सकी है।अब हालात सामान्य होने तक अपने कार्यस्थल पर ही कोरोना से डटकर मुकाबला करेंगे तथा कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना फर्ज अदा करेंगे।सुमित ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि आप हमें अपनी दुआओं में याद रखना। जैसा की तूनवा से अमर सिंह राठौड़ ने बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ