नेछवा के कोरोना शिक्षक योद्धा जोधपुर के लोहावट में दे रहे सेवा

नेछवा के कोरोना शिक्षक योद्धा जोधपुर के लोहावट में दे रहे सेवा

नेछवा।  नेछवा के समीपवर्ती  बालाजी की ढाणी का शिक्षक जुगल बगड़िया पिछले 50 दिनों से जोधपुर जिले में कोरोना ड्यूटी दे रहा है उनके परिवार वालों ने बताया कि कोरोना ड्यूटी के दौरान कभी कबार फोन पर बात हो जाती है वरिष्ठ अध्यापक जुगल बगड़िया पिछले कई सालों से जोधपुर जिले के लोहावट कस्बे में कार्यरत हैं कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने वैलनेस सेंटर चैक पोस्ट ड्यूटी तथा राशन वितरण में ड्यूटी देखकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। पिछले 50 दिनों से यह अपने परिवार से दूर हैं तथा आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)