काछवा में कोरोना सतर्कता संवाद


     काछवा में कोरोना सतर्कता संवाद



  काछवा में कोरोना सतर्कता संवाद

काछवा। अमर सिंह तूनवा,सीकर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए  ग्राम पंचायत को सतर्क करने  हेतु काछवा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सरपंच रामावतार शर्मा व पीईईओ राजेंद्र गुप्ता ने कोरोना योद्धाओं से विचार विमर्श किया तथा पंचायत के प्रत्येक गांव में आने वाले प्रवासियों की सूचना लेने व उनको होम क्वांरटाएन करने व उन पर  नजर बनाए रखने की बात कही।सरपंच ने कहा कि ग्रामीण सोशल गुर्प के माध्यम से भी सूचना देते रहे।व सभी ग्रामीण भी जिम्मेदारी के साथ सरकार के आदेशों की पालना करें ताकि कोरोना जंग से जीत सके।इस दौरान सभी ग्राम विकास अधिकारी शिवकरण सिंह, सहायक प्रहलाद मीणा, सुशीला देवी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशाशयोगिनी ,एएनम जॉली के,लक्ष्मी देवी व बीएलओ तथा गांव के युवा भी मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ