घिरनिया छोटा में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे
काछवा। कोरोना संकट महामारी के दौर में जीव जंतुओं के प्रति दया भाव रखते हुए घिरनिया छोटा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में वरिष्ठ अध्यापक महेश निठारवाल की प्रेरणा से ग्राम वासियों विद्यालय स्टाफ व जनप्रतिनिधियों ने पानी के परिंडे लगाए इस दौरान उपसरपंच किरण जांगिड़ ,टिकु राम जांगिड़ ,विद्यालय विकास समिति अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा ,अध्यापक श्रवण कुमार व जयप्रकाश ने परिंडे लगाने में सहयोग किया, स्कूल परिसर में परिंडे लगाने पेड़ पौधों के रखरखाव के लिए आर्थिक सहयोग सरपंच प्रत्याशी रहे सुरेश बगड़िया व एडवोकेट रामचंद्र बगड़िया ने किया, महेश निठारवाल ने बताया कि विद्यालय के लिए आवंटित खेल मैदान की जगह पर भी अतिशीघ्र जनप्रतिनिधियों व ग्राम वासियों के सहयोग से तारबंदी करके पेड़ पौधे लगाए जाएंगे,जिससे हरियाली बढ़कर ग्राम का वातावरण शुद्ध हो सके और ग्रामीण शुद्ध हवा में सांस ले सकें इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों से आर्थिक सहयोग की अपील की है।जैसा कि तूनवा से अमर सिंह ने बताया।
0 टिप्पणियाँ