झुंझुनूं के नंगली सलेदी सिहं के कोरोना योद्धा को सलाम
झुंझुनूं जिले की खेतड़ी तहसील के ग्राम नंगली सलेदी सिंह के श्री फूल चंद कुमावत भी वैश्विक महामारी covid 19 में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। ये नियंत्रण कक्ष प्रभारी के रूप में और होम आइसोलेट किये गए व्यक्तियों के निरीक्षण करने का कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में ये बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नगर में प्राध्यापक (जीव विज्ञान) के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए एक वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़ रखा है। इसके माध्यम से लॉकडाउन में भी विद्यार्थियों तक निरंतर सभी विषयों की शिक्षण सामग्री पहुंचा रहे हैं और विद्यार्थियों को पढ़ने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। समय समय पर ये इन विद्यार्थियों से अध्ययन संबंधी फीडबैक भी लेते हैं और इन्हें कोरोना के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं साथ ही 10 वी,12 वी और पूर्व में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अपने घर और आस पास के छोटी कक्षाओं के बच्चों को इस दौरान पढ़ाई से जोड़ने और स्वच्छता के बारे में बताने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। ये सब विद्यार्थी भी सक्रिय हो कर पढ़ाई में रुचि ले रहे हैं और अपने सर के बताए अनुसार पढ़ाई के साथ साथ आम लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोशल और फिजिकल डिस्टेशिग रखने,मास्क लगाने, बार बार साबुन से हाथ धोने, सेनिटाइजर का उपयोग करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ