शहीद की पुण्यतिथि पर किया श्रद्धासुमन अर्पित
नेछवा। गांव कुमास जागीर के लाल शहीद डूंगरसिंह शेखावात को उनकी 13 वीं पुण्यतिथि पर गांव के लोगों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया बचपन के साथी सरपंच नंदसिंह ने उनकी वीरता व शहादत को याद करते हुए युवाओं को प्रेरित किया पंचायत समिति सदस्य कैलाश शर्मा ने बताया कि ऐसे वीर हजारों सालों में एकबार पैदा होते है शहीद पुत्र थानाधिकारी दिलीप सिंह ने कहा मुझे गर्व है कि मैं एक वीर पिता का पुत्र हुं इस अवसर पर सांगलिया पीठ के संत जगुदास महाराज, श्रवण सिंह,राजेंद्र सिंह,छोटु सिंह,रेंजर नादान सिंह, शिक्षाविद घनश्याम सिंह, अमर सिंह, भूर सिंह, महेश पारीक, प्रभुदयाल कुमावत,प्रेमाराम मेघवाल, मदन सिंह, गिरधारी सिंह, जगदीश सिंह,कुम्भ सिंह,बलबीर सिंह,नाहर सिंह,करणी सेना उपाध्यक्ष गोविंद सिंह, महावीर सिंह, पृथ्वी सिंह, हनुमान सिंह, सुरजीत सिंह, सीए संदीप शर्मा व दीपेन्द्र सिंह के साथ यूथ आइकॉन टीम कुमास जागीर के कार्यकर्ता मौजूद थे इस अवसर पर सामाजिक दूरी का पालन किया गया ।
0 टिप्पणियाँ