एक ही परिवार के 5 भाई बहन लड़ रहे हैं कोरोना से जंग
नेछवा/लाडनू। वैश्विक महामारी कोरोना के पूरा विश्व लड़ रहा है ऐसे में कई परिवारों के पूरे सदस्य ही कोरोना की जंग में उतरे हुए है इनके बदौलत ही आमजन घर में चैन से रह रहा है राकेश जाखड़ ने बताया कि लाडनूं तहसील के तेजपुरा गांव निवासी एक ही परिवार के पांच भाई बहन अलग-अलग सेंटरों पर नियुक्त है वरिष्ठ अध्यापक दुर्गेश बिरड़ा जौहरी रा.उ.मा.वि.लाडनुं में कार्यरत है, अध्यापक राजेन्द्र बिरडा राउप्रावि गिरधारीपुराऔर बहन नर्स पार्वती बीरड़ा मिठडी के हॉस्पिटल मे अपनी सेवा दे रही है,बहन शिमला बीरडा राजस्थान पुलिस बीकानेर में कार्यरत है नर्स मनोहरी बिरडा गांव फिरवासी के ही प्राथमिक चिकित्सालय मैं अपनी सेवा दे रही है कोरोना महामारी के संकट के बाद इन्होंने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली सर्वे और सरकारी एडवाइजरी को आमजन से पालन करवाना इनके जिम्मे है पांचों भाई- बहिन वहीं 24 घंटे ड्यूटी के लिए तैयार रहते हैं लोगों को सरकारी एडवाइजरी का पालन करवाने के साथ सर्वे, स्क्रीनिंग आदि कार्यो में लगे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ