मरुधर फिलिंग स्टेशन का विधिवत शुभारंभ हुआ
नेछवा। सीकर -सालासर मार्ग पर कुमास जागीर बस स्टैंड के पास रविवार को मरुधर फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ कुमास जागीर के महाराज श्री जगूदास के सानिध्य में किया गया ,इस मौके पर कुमास सरपंच नन्द सिंह,नेछवा प्रतिनिधि प्रह्लाद राय, तुनवा सरपंच देवीलाल,झाझड़ सरपंच हरलाल महला, सुतोद सरपंच रणजीत सिंह गोदारा,पंचायत समिति सदस्य नन्दलाल गोरा,सीताराम जाखड़ सहित कई जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में फीता काटकर स्टेशन का विधिवत शुभारंभ किया गया।स्टेशन प्रोपराइटर कमल बिरड़ा व सनराइज स्कूल नेछवा के डायरेक्टर नन्दकिशोर भामू ने आगन्तुओ का सम्मान किया व आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ