अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन,घर और मंदिरो में मनाई दीपावली
अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मन्दिर को लेकर बुधवार को हुए भूमि पूजन की खुशी मे श्रद्धालुओं ने जगह जगह आतिशबाजी कर खुशी मनाई।वही शाम को मंदिरो व प्रमुख स्मारकों पर दीपक जलाए गए। घरो के आगे लोगों ने घी के दीप जलाकर आस्था व्यक्त की।नेछवा उपखण्ड के आस पास के क्षेत्र काछवा,नेछवा,गनेड़ी गाड़ोदा मे ग्रामवासियो और युवाओ ने खुशी व्यक्त की।
नेछवा मे श्रद्धालुओं ने दीपकों से जय श्री राम की आकृति बनाई और राम दरबार सजाकर श्रीरामजी के जयकारे लगाए व सुंदरकाड़,भजन किए गए।
0 टिप्पणियाँ