पूरा काम पूरा दाम अभियान के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला

 पूरा काम पूरा दाम अभियान के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला 

              


नेछवा। ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित मनरेगा में पूरा काम पूरा दाम अभियान के अंतर्गत नेछवा के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में सहायक अभियंता गुलाब सिंह, कनिष्ठ तकनीकी सहायक सुनील भड़िया, लेखा सहायक विक्रम पाल लाखन,कनिष्ठ अभियंता बीरबल ने नरेगा कार्य स्थलों पर मेटों द्वारा श्रमिको की टास्क आवंटन एव श्रमिको से समूहवार ही कार्य करवाने के बारे मे जानकारी दी।साथ ही कोविड-19 की भी श्रमिको को पालना करवाते हुए कार्य करवाया जाए।इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी गोपाल राम जाट,नेछवा संरपच श्रीमति सरिता देवी अग्रवाल,तूणवा संरपच देवीलाल,सूतोद संरपच रणजीत सिंह गोदारा,समस्त कनिष्ठ सहायक नेछवा ब्लाक के साथ पंचायत सहायक राजेन्द्र मडिवाल व सबिना बानो उपस्थित रहे।कार्यशाला में 127 मेट ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ