तुनवा क्रिकेट प्रीमियर लीग का शुभारंभ
नेछवा।(अमर सिंह तुनवा) नजदीकी ग्राम तुनवा में शनिवार को क्रिकेट प्रीमियर लीग का शुभारंभ पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में व पूर्व एडीएम भिवाराम रेवाड़ के आतिथ्य में किया गया ।तुनवा के नवनिर्मित खेल मैदान पर उद्घाटन मैच नेछवा व रामनगर के मध्य खेला गया जिसमें नेछवा टीम विजेता बनी ।आयोजन समिति ने बताया कि आसपास के गांवों की दर्जनों टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। फाइनल मुकाबला विजेता टीम को 15000 ₹ नकद व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 7100 ₹ नकद का पुरस्कार दिया जायेगा।इस मौके पर काछवा सरपंच रामावतार शर्मा,झाझड़ सरपंच हरलाल महला, रुल्याणा सरपंच मोहन लाल,सुटोट सरपंच कुलदीप, जिला कोंग्रेस महासचिव जयदत्त,नेछवा कोंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा,इंटक जिला अध्यक्ष इस्लामुद्दीन खोखर मंचासीन रहे।तुनवा सरपंच देवीलाल व ग्रामीणों ने आगन्तुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया,अतिथियों ने फीता काटकर व बल्ले से बॉल खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।जनप्रतिनिधियों ने नवनिर्मित खेल मैदान को सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित करने का आश्वासन दिया।इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ