मंत्री बिजेंद्र ओला का नेछवा में स्वागत

 मंत्री बिजेंद्र ओला का नेछवा में स्वागत


नेछवा।सनराइज इंटरनेशनल स्कूल नेछवा में सालासर से जयपुर जाते हुए रास्ते में बिजेंद्र ओला यातायात एवं सड़क सुरक्षा (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री,राजस्थान सरकार, का संस्था के निदेशक नंद किशोर भामू और प्रिंसिपल झाबर भामू की अगवानी में स्वागत और माल्यार्पण किया गया।ओला ने सनराइज परिसर में रुककर वहां उपस्थित कक्षा 10 के विद्यार्थियों को सी. बी. एस.ई. द्वारा से आयोजित की जा रही टर्म प्रथम की परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी।इस मौके पर डॉक्टर सुरेन्द्र भास्कर,उप-तहसीलदार सालासर भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ