सुतोद के गोदारा परिवार के दो लाडलो का यूनिवर्सिटी ऑफ वेल्स लंदन में चयन,ग्रामवासियों में खुशी का माहौल

सुतोद के गोदारा परिवार के दो लाडलो का यूनिवर्सिटी ऑफ वेल्स लंदन में चयन,ग्रामवासियों में खुशी का माहौल
नेछवा: नेछवा उपखण्ड के ग्राम सुतोद के मूल निवासी भीलवाड़ा प्रवासी गोपाल सिंह गोदारा के सुपुत्र चंद्रवीर गोदारा व सुतोद ग्राम पंचायत सरपंच रणजीत सिंह गोदारा के भतीजे व स्व.नेमीचन्द गोदारा के सुपुत्र  विजयपाल गोदारा का चयन यूनिवर्सिटी ऑफ वेल्स, लंदन में मास्टर्स ऑफ बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए हुआ है,जिससे ग्राम वासियों में खुशी का माहौल है, यूनिवर्सिटी ऑफ वेल्स,लंदन के टॉप 3 विश्वविद्यालय में से एक है,गोपाल सिंह गोदारा वर्तमान में भीलवाड़ा नगर परिषद में पार्षद है तथा भीलवाड़ा के साथ-साथ नेछवा क्षेत्र में समाज सेवा में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं,दोनों लाडलो ने सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ