राजकीय महाविद्यालय नेछवा में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

राजकीय महाविद्यालय नेछवा में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ
नेछवा। सत्र 2022-23  के लिए राजकीय महाविद्यालय,नेछवा में कला संकाय प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 9 जुलाई 2022 हैं।आवेदन के लिए विद्यार्थी अपने नजदीकी ईमित्र से सम्पर्क कर सकता है। इस वर्ष से प्रारम्भ होने वाला महाविद्यालय अस्थाई रुप से गढ़ में संचालित सुखलाल भडेच विधालय के भवन मे संचालित होगा। राजकीय महाविद्यालय नेछवा अपने आप में महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं क्योंकी यह महाविद्यालय सीकर,चूरू,नागौर के अंतिम गावों के विद्यार्थियों को लाभान्वित करेगा।सीकर जिले के शाहपुरा,सेवड़ बड़ी,काछवा, नेछवा,गनेडी,मंगलुना और नागौर जिले के मिठरी,डीडवाना व चूरू जिले के सालासर के आस पास के विधार्थियो को लाभ मिलेगा। साथ ही डमी महाविद्यालय (बिना मान्यता के संचालित) के मक्कड़जाल से विद्यार्थियों और अभिभावकों को मुक्ति मिलेगी।
वर्तमान समय में इस परिधि में सुभाष महाविद्यालय सेवद बड़ी, विवेक भारती महाविद्यालय भिलूंडा,बाबा नरसिंह दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेछवा, सनराइज महाविद्यालय नेछवा,श्री गणेश महाविद्यालय शाहपुरा,श्री श्रद्धा महिला महाविद्यालय कोठ्यारी (नेछवा),गणेश महाविद्यालय गनेड़ी,आर.एन महाविद्यालय सालासर (चूरू) विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त निजी महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ