नेछवा से हेरम्भ शर्मा को ग्राम संयोजक की बड़ी जिम्मेदारी

नेछवा से हेरम्भ शर्मा को ग्राम संयोजक की बड़ी जिम्मेदारी


 नेछवा।विश्व हिन्दु परिषद,बजरग दल सीकर कि मासिक बैठक भारत माता मन्दिर बजरग दल कार्यालय मे आयोजित की गयी।जिसमे बजरग दल नगर सयोजक सुनिल घोरणा ने विश्व हिन्दु परिषद जिला अध्यक्ष बलवीर सिह चन्दपुरा और बजरग दल जिला सयोजक मोहित कौशिक की सहमति से नगर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।जिसमे बजरग दल कार्यकर्ताओ को दायित्व सोपे गया,नेछवा से हेरम्भ शर्मा को ग्राम सयोजक की जिम्मेदारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दु परिषद कार्मकारिणी अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने की। इस अवसर पर बजरग दल नगर सुरक्षा प्रमुख आलोक सैनी,अशोक भगतसिह,महेन्ह घोसल्या,रामेश्वर सारण और काफी संख्या मे बजरग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ