सालाना भूमि में सरपंच द्वारा किया गया पौधारोपण

सालाना भूमि में सरपंच द्वारा किया गया पौधारोपण



नेछवा, वन महोत्सव के अंतर्गत नेछवा की सालाना भूमि में नेछवा पौधारोपण किया गया,वर्तमान समय मे प्रकृति में विभिन्न परिवर्तन देखने को मिल रहे है इसका मुख्य कारण प्रकृति से छेड़छाड़ ही है।मनुष्य अपने निजी स्वार्थ के लिये वन सम्पदा को निरन्तर नुकसान पहुचा रहा है।इसी उद्देश्य के साथ नेछवा सरपंच ने पौध लगाकर वन महोत्सव का श्री गणेश किया।इस अवसर पर वार्ड पंच प्रहलाद राय अग्रवाल, उपसरपंच अनिल पुजारी,पवन कुमार जांगिड़,ग्राम विकास अधिकारी गोपाल राम जाट के अलावा ग्रामीण भी उपस्थित रहे।सभी ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लेते हुये इस कार्यक्रम को आगे भी जारी रखने बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ