आज ही के दिन बनाया नेछवा पंचायत समिति का मजबूत आधार
16 जून 2019 को जैसे ही खबर आई कि राज्य सरकार ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन करके नई पंचायतें और पंचायत समितियों का गठन करेगी, नेछवा क्षेत्र की जागरूक जनता ने बिना मौका गंवाए नेछवा को पंचायत समिति बनाने के लिए अपने अपने प्रयास शुरू कर दिए, क्षेत्र के बुद्धिजीवी एवं जागरूक नागरिकों के भिन्न-भिन्न संगठनों ने नेछवा को पंचायत समिति बनाने के लिए जिला प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों,स्थानीय विधायक व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन देकर नए परिसीमन में नेछवा को पंचायत समिति बनाए जाने की मांग रखी, इस कड़ी में 13 जुलाई 2019 को सीकर के प्रमुख अखबारों में छपी खबर ने क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक तक इस जायज मांग को पहुंचाया, तथा सभी नागरिकों से इस दिशा में प्रयास के लिए सहयोग लेने का प्रयास किया गया,इसके पश्चात इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र के जागरूक नागरिकों की एक टीम ने व्हाट्सएप ग्रुप Nechhwa Supporting Team बनाकर स्थानीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व जागरूक नागरिकों को जोड़ने का अभियान शुरू किया, एक व्यक्ति से शुरू हुआ अभियान कारवां बनता गया तथा इस दिशा में सबसे महत्वपूर्ण दिन 21 जुलाई 2019 का दिन साबित हुआ जब क्षेत्र की जागरूक नागरिकों व जनप्रतिनिधियों की एक बड़ी टीम वर्तमान शिक्षा मंत्री स्थानीय विधायक गोविंद सिंह डोटासरा को उनके आवस पर ज्ञापन देकर नेछवा को पंचायत समिति बनाए जाने की मजबूत मांग रखी और पूरी तरह मजबूत आश्वासन लेकर ही क्षेत्र के निवासी वापस आये, नेछवा पंचायत समिति बनाओ अभियान में जिम्मेदार जागरूक नागरिकों, बुद्धिजीवी वर्ग,जनप्रतिनिधियों व Nechhwa Supporting Team के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा , उन सभी का मैं अंतर्मन से अभिनंदन करता हूं ,कि उनके इस भागीरथ प्रयास से आज हम सब का सपना पूरा हुआ और नेछवा पंचायत समिति बना , वर्तमान समय में मैं क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से मांग करता हूं कि पंचायत समिति का भवन अति शीघ्र उचित जगह पर बनाकर क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान करें।
0 टिप्पणियाँ