काछवा में 386 ने करवाया कोरोना टीकाकरण
काछवा। ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर एक दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया सरपंच रामावतार शर्मा ने सर्वप्रथम टीकाकरण करवाकर शिविर का शुभारंभ किया, सुबह से शाम तक गनेड़ी पीएचसी के डॉ. दिनेश कुमार व एनम जॉली के की देखरेख में 386 लोगों ने रेकॉर्ड टीकाकरण करवाकर राष्ट्र हित का परिचय दिया।सरपंच ने ग्रामीणों के उत्साह की सराहना की व चिकित्सक टीम का आभार प्रकट किया।इस दौरान प्रधानाचार्य राजेंद्र गुप्ता, मुरारीलाल, मुकेश, किशोर कुमार सहयोग के लिए मौजूद रहे।जैसा कि अमर सिंह तुनवा ने बताया।
0 टिप्पणियाँ